20 July 2025
Credit: Getty Images
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
Credit: Getty Images
करुण नायर ने 6 पारियों में केवल 131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 21.83 और बेस्ट स्कोर 40 रन रहा है.
Credit: Getty Images
करुण को अब मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ड्रॉप किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे के बीच ही करुण नायर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
Credit: Getty Images
करुण नायर आगामी घरेलू सीजन (2025-26) में कर्नाटक के लिए खेलेंगे, जो उनकी पुरानी टीम रही है.
Credit: PTI
करुण को 2022 में कर्नाटक की टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने 2023 और 2024 के सीजन में विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया.
Credit: PTI
क्रिकबज के मुताबिक करुण नायर ने निजी कारणों से कर्नाटक लौटने का फैसला किया है. कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) ने उनके साथ करार भी कर लिया है.
Credit: PTI
करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में विदर्भ के लिए 863 रन बनाए थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन स्कोर किए. इसी प्रदर्शन के दम पर वो 8 साल बाद भारतीय टीम में लौटे.
Credit: PTI
उधर तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने कर्नाटक क्रिकेट संघ से एनओसी लेकर गोवा के लिए खेलने का निर्णय लिया है.
Credit: PTI
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके साथ करार की पुष्टि कर दी है. कौशिक अब गोवा की टीम अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेलते नजर आएंगे.
Credit: Getty Images