19 July 2025
Screengrab: Instagram/hardikpandya93
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
Credit: Getty Images
हार्दिक ने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी की थी, जहां उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही.
Credit: AFP/Getty Images
हार्दिक पंड्या फिलहाल क्रिकेट के माहौर दूर अपनी फैमिली के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं.
Screengrab: instagram/hardikpandya93
18 जुलाई (शुक्रवार) को हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के बेटे कवीर के तीसरे बर्थडे पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था.
Screengrab: instagram/hardikpandya93
इसमें हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य के साथ 'महादेव-महादेव' सॉन्ग गाते नजर आए. कवीर का भी रिएक्शन देखते बनता था.
Screengrab: instagram/hardikpandya93
देखें वीडियो
Credit: instagram/hardikpandya93
हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट, 94 ओडीआई और 114 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
Credit: Getty Images
इस दौरान उन्होंने बल्ले से 4248 रन बनाए हैं और शानदार गेंदबाजी करते हुए 202 विकेट चटकाए.
Credit: Getty Images