इस भारतीय क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से की थी शादी, घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

1 AUG 2025

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल 1 अगस्त (शुक्रवार) को 70 साल के हो गए.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 26.03 की औसत से 729 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. 

Credit: PTI

वहीं 13 ओडीआई मैचों में अरुण लाल के बल्ले से 122 रन निकले, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. अरुण का ओडीआई में एवरेज 9.38 रहा.

Credit: Getty Images

अरुण लाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में किया. जबकि उनका आखिरी मुकाबला अप्रैल 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में रहा.

Credit: Getty Images

सुनील गावस्कर के रिटायरमेंट के बाद अरुण को लगातार 11 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. दाएं हाथ के बल्लेबाज अरुण इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

उन्होंने 156 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.94 की औसत से 10421 रन बनाए. अरुण लाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 शतक और 43 अर्धशतक लगाए.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

अरुण लाल के करियर का एक सुनहरा पल 1989-90 के रणजी सीजन में आया, जब उन्होंने बंगाल को 51 साल बाद रणजी ट्रॉफी जिताने में मदद की. क्वार्टर फाइनल में बॉम्बे के खिलाफ उन्होंने शानदार 189 रन बनाए थे.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

घरेलू क्रिकेट में अरुण ने बंगाल के अलावा दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया. रिटायरमेंट के बाद अरुण ने कमेंट्री और कोचिंग को करियर बनाया. अरुण बंगाल टीम के हेड कोच रह चुके हैं.

Credit: AFP

अरुण लाल उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी की.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

अरुण लाल और बुलबुल की शादी 2 मई 2022 को कोलकाता में हुई थी. अरुण लाल तब बंगाल टीम के हेड कोच थे.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

अरुण लाल की ये दूसरी शादी रही. अरुण का अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका था, जो बीमार चल रही थीं. रीना की मर्जी से ही अरुण ने दूसरी शादी करने का फैसला किया था.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777

अरुण लाल की दूसरी पत्नी बुलबुल साहा पेशे से एक टीचर हैं और वो स्थानीय स्कूल में पढ़ाती हैं. बुलबुल को कुकिंग का भी शौक है.

Credit: Facebook/@bulbul.saha.777