रोहित-कोहली को आराम... वर्ल्ड कप के बाद ये खिलाड़ी संभालेगा भारतीय कप्तानी

24 June 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में लगभग एंट्री कर ली है.

वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान किया गया.

जिम्बाब्वे दौरे से रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या समेत सभी सीनियर खिलाड़ी आराम दिया गया है.

ऐसे में ओपनर शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. साथ इस दौरे के लिए एकदम युवा टीम को भेजा जाएगा.

BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने पंड्या और सूर्या से भी दौरे पर जाने के लिए पूछा, लेकिन दोनों ने इस दौरे के लिए मना कर दिया.

IPL में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभिषेक शर्मा को भी पहली बार टीम में मौका मिला है.

रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे भी शामिल किए गए हैं.  संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी शामिल हैं.

जिम्बाब्वे सीरीज के भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.