19 Aug 2024
Credit: Getty/Fancode
लंदन स्पिरिट ने वेल्स फायर को चार विकेट से हराकर वूमेन्स हंड्रेड 2024 जीत लिया. लंदन स्पिरिट ने पहली बार ये टूर्नामेंट जीता है. फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था.
लंदन स्पिरिट की टीम में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी थीं, जिन्होंने टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
दीप्ति ने फाइनल मुकाबले में 23 रन देकर एक विकेट लिया और फिर नाबाद 16 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने हेली मैथ्यूज की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को दिलाई.
जीत के बाद दीप्ति शर्मा ने अपनी साथी बल्लेबाज चार्ली डीन को गले लगाया. दीप्ति ने दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट कर दिया था. इसके बाद खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गई थी.
दीप्ति ने वूमेन्स हंड्रेंड 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति ने 8 मैचों में 6.85 की इकोनॉमी रेट से आठ विकेट चटकाए.
वहीं बल्लेबाजी की बात करें उन्होंने 6 पारियों में 212.00 की एवरेज से 212 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.50 रहा.
महिला हंड्रेड के फाइनल में वेल्स फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 115 रन बनाए. लंदन स्पिरिट ने छह विकेट पर 118 रन बना कर जीत हासिल की.
दीप्ति ने भारतीय महिला टीम के लिए 5 टेस्ट, 89 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3358 रन बनाए और 257 विकेट लिए.