12 JUL 2024
Credit: Getty, AFP
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं, ऐसे में तमाम फैन्स की नजर उनके सपोर्ट स्टाफ पर है.
जो रिपोर्टें सामने आई हैं उसके अनुसार- राहुल द्रविड़ के निवर्तमान स्टाफ के कम से कम एक सदस्य को गंभीर के साथ रखने की योजना बनाई जा रही है.
वहीं अभिषेक नायर, जो काफी समय से IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अभिन्न अंग हैं, वह गंभीर की कोचिंग टीम में शामिल हो सकते हैं.
rohit abhishek nayar
rohit abhishek nayar
40 साल के नायर भारत के पूर्व ऑलराउंडर हैं और जिन्होंने 2009 में तीन वनडे मैच खेले थे. केकेआर में गंभीर के साथ उनके मजबूत प्रोफेशनल रिलेशन रहे हैं.
वहीं गंभीर ऐसे साथी की तलाश में थे जो अपने काम के प्रति समर्पित और सीरियस हो, नायर इस मामले में फिट बैठते हैं और अतीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी उनका करीबी रिश्ता रहा है.
मुंबई के इस पूर्व ऑलराउंडर को स्पेशलिस्ट बैटिंग कोच के बजाय असिस्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किए जाने की उम्मीद है, गंभीर खुद बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
असिस्टेंट कोच के पद पर गौतम गंभीर अभिषेक नायर के अलावा रयान टेन डोशेट को भी अपनी टुकड़ी में शामिल कर सकते हैं.
सूत्रों से पता चला है कि फील्डिंग कोच की पोजीशन पर टी दिलीप को रखा जा सकता है. हालांकि उनको BCCI उनको धन्यवाद ज्ञापन जारी कर चुकी है.
बॉलिंग कोच के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और गंभीर लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार जैसे नामों पर विचार कर रहे हैं, जो पहले केकेआर में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं.
वहीं कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा है कि विनय कुमार बॉलिंग कोच नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह इस पद को संभालने के सबसे मजबूत दावेदार जहीर खान हैं.