gambhir zaheer 1

गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे ये महारथी, कौन होगा बैट‍िंग-बॉल‍िंग कोच? 

AT SVG latest 1

12 JUL 2024 

Credit: Getty, AFP

nayar abhishek

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं, ऐसे में तमाम फैन्स की नजर उनके सपोर्ट स्टाफ पर है. 

dilip tk19 1720170348 3405358157332538999 530864369

जो रिपोर्टें सामने आई हैं उसके अनुसार- राहुल द्रविड़ के निवर्तमान स्टाफ के कम से कम एक सदस्य को गंभीर के साथ रखने की योजना बनाई जा रही है. 

वहीं अभिषेक नायर, जो काफी समय से IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की  टीम का अभिन्न अंग हैं, वह गंभीर की कोचिंग टीम में शामिल हो सकते हैं. 

rohit abhishek nayar

rohit abhishek nayar

gambhir alone IPL 2024

40 साल के नायर भारत के पूर्व ऑलराउंडर हैं और जिन्होंने 2009 में तीन वनडे मैच खेले थे. केकेआर में गंभीर के साथ उनके मजबूत प्रोफेशनल रिलेशन रहे हैं. 

Gambhir rohit PTI05 02 2024 000229B

वहीं गंभीर ऐसे साथी की तलाश में थे जो अपने काम के प्रति समर्पित और सीर‍ियस हो, नायर इस मामले में फिट बैठते हैं और अतीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी उनका करीबी रिश्ता रहा है. 

abhishek Nayar 1 22

मुंबई के इस पूर्व ऑलराउंडर को स्पेशल‍िस्ट बैट‍िंग कोच के बजाय अस‍िस्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किए जाने की उम्मीद है, गंभीर खुद बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं. 

abhishek Nayar 1

असिस्टेंट कोच के पद पर गौतम गंभीर अभिषेक नायर के अलावा रयान टेन डोशेट को भी अपनी टुकड़ी में शाम‍िल कर सकते हैं. 

dilip t k19 1720170348 3405358157349494094 530864369

सूत्रों से पता चला है कि फील्ड‍िंग कोच की पोजीशन पर टी दिलीप को रखा जा सकता है. हालांकि उनको BCCI उनको धन्यवाद ज्ञापन जारी कर चुकी है. 

balaji gambhir

बॉल‍िंग कोच के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई और गंभीर लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार जैसे नामों पर विचार कर रहे हैं, जो पहले केकेआर में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं.

वहीं कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा है कि विनय कुमार बॉल‍िंग कोच नहीं होंगे, बल्क‍ि उनकी जगह इस पद को संभालने के सबसे मजबूत दावेदार जहीर खान हैं.