नींद के चक्कर में भारत के ख‍िलाफ T20 वर्ल्ड मैच नहीं खेला ये खिलाड़ी

3 July 2024

Credit: Getty, AP

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का मुकाबला 24 जून को खेला गया.

इस अहम मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 रनों से अपने नाम किया था. वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेशी ख‍िलाड़ी और उपकप्तान तस्कीन अहमद टीम में नहीं खेले थे. 

लेकिन तस्कीन अहमद क्यों नहीं खेले थे, इसकी वजह सामने आ गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट इस बात का खुलासा हुआ है. 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया कि तस्कीन भारत से मैच से पहले देर तक सोए रहे और उन्होंने अपना फोन भी नहीं उठाया. 

तस्कीन अहमद टीम होटल में ज्यादा देर तक सोते रहे, इस कारण उनको टीम में शामिल नही किया गया. 

भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मैच से पहले इसके बाद तस्कीन अहमद ने अपने साथियों से देर से आने के लिए माफी मांगी थी. 

अब इस पूरे पर तस्कीन अहमद का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने ढाका के अखबार अजकेर पत्र‍िका से कहा 'मैं थोड़ी देर से पहुंचा, लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था.'

तस्कीन ने आगे कहा- मैं टॉस से लगभग 30-40 मिनट पहले मैदान पर पहुंचा, मैंने टीम बस म‍िस कर दी. बस सुबह 8.35 बजे होटल से रवाना हुई, मैं 8.43 बजे मैदान के लिए निकला

बांग्लादेशी गेंदबाज ने कहा- ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था, मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था. 

बांग्लादेश ने भारत के ख‍िलाफ मैच के लिए तस्कीन की जगह जाक‍िर अली को शामिल किया था, जबकि महेदी हसन और शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी.

24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए तस्कीन की  वापसी हुई थी.