टी20 में टूटेगा पाकिस्तान का गुरूर... आज सूर्या की कप्तानी में बनेगा धांसू रिकॉर्ड

28 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

फिलहाल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

यदि मंगलवार को होने वाला मैच भी भारतीय टीम जीत लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे.

इस जीत के साथ ही एक धांसू रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो जाएगा. वो सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बनेगी.

इस मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट जाएगा. पाकिस्तान ने अब तक 226 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं.

भारतीय टीम ने भी 135 ही मैच जीते हैं, लेकिन उसने पाकिस्तान से कम यानी 211 मैच खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम अभी टॉप पर काबिज है

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी, साथ ही पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.