4,6,4,6,6,4... इंग्लैंड के फिल साल्ट ने काटा गदर, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

20 June 2024

Credit: Getty/AP/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट रहे. साल्ट ने सिर्फ 47 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 

साल्ट ने इस दौरान तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड के ओवर में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से कुल 30 रन (4,6,4,6,6,4) बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज ने एक ओवर में तीस रन दिए.

रोमारियो शेफर्ड ऐसे छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन दिए.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे महंगे ओवर 36- स्टुअर्ट ब्रॉड VS भारत, डरबन, 2007 36- ए. उमरजई vs वेस्टइंडीज, 2024 33- जेरेमी गॉर्डन vs अमेरिका, 2024 32- इजतुल्लाह दौलतजाई vs इंग्लैंड, 2012 30- बिलावल भट्टी vs ऑस्ट्रेलिया, 2014 30 - रोमारियो शेफर्ड vs इंग्लैंड, 2024

ग्रॉस आइलेट में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेट पर 180 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17.3 ओवर्स में दो विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया.