T20 WC के लिए अंपायर्स-रेफरी का ऐलान, इन 3 भारतीयों को भी जगह

3 May 2024

Credit: Getty/BCCI

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. 

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है.

अब टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ICC ने इस मेगा इवेंट के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान कर दिया है. 

लिस्ट में 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी शामिल हैं. इसमें मशहूर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी और पॉल राइफल को भी जगह मिली है.

भारत के नितिन मेनन (अंपायर), जयरामन मदनगोपाल (अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) को भी लिस्ट में जगह मिली है.

आपकों बता दें कि आईसीसी ने टी20 विश्व कप के पहले दौर के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का ऐलान किया है. सुपर-8 और नॉकआउट मैचों  लिए अधिकारियों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी.

अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाउद्दीन पालेकर, रिचर्ड कैटलबोरो, जयरामन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, एहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल राइफल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन, आसिफ याकूब.

मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ.