नीता-मुकेश अंबानी ने मनाया वर्ल्ड कप जीत का जश्न... रोहित-पंड्या-सूर्या को लगाया गले,VIDEO

6 June 2024

Credit: BCCI/PTI/X

भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होने जा रही है.

3 जुलाई से ही अंबानी फैमिली में रस्‍में शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया.

इस दौरान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने इन तीनों खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने वर्ल्ड कप जीत का जश्न तो मनाया ही. साथ ही इन खिलाड़ियों से गले भी मिले.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी का हिस्सा बने.

वहीं हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी स्पॉट किया गया.

हार्दिक पंड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा (क्रुणाल की पत्नी) भी इस संगीत सेरेमनी में पहुंची थीं.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रनों हराया था. भारतीय टीम दूसरी बार टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनी है.