गिल ने अफवाहों पर लगाया विराम, रोहित संग शेयर की फोटो, बोले- मैं उनसे...

16 June 2024

Credit: Instagram/Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है. सुपर 8 में भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से है.

सुपर 8 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज करने का फैसला किया.

जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद बतौर ट्रैवल‍िंग रिजर्व टीम इंडिया के साथ ही रहेंगे. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि शुभमन गिल को अनुशासनात्मक कारणों के चलते स्वदेश भेजा जा रहा है.

शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया था. इसके चलते शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच 'अनबन' की भी बात कही रही थी.

हालांकि शुभमन गिल ने खुद इन अफवाहों पर अब विराम लगा दिया है. गिल ने इंस्टाग्राम पर खास फोटो शेयर की है. 

एक फ्रेम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे में गिल, रोहित और समायरा(रोहित की बिटिया) दिख रहे हैं. 

गिल ने फोटो को कैप्शन दिया, 'समायरा और मैं रोहित से अनुशासन की कला सीख रहे हैं.'

बता दें कि गिल पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. एक सूत्र ने आज तक से कहा, 'जहां तक शुभमन और आवेश की वापसी का सवाल है, ये फैसला टीम प्रबंधन का है. ये उनका अधिकार है कि वे किसे रिलीज करना चाहते हैं. लेकिन किसी भी खिलाड़ी के साथ कोई अनुशासनात्मक समस्या नहीं है.'