4,6,6,6,4... डिकॉक ने मचाई तबाही, जड़ी इस T20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी 

21 June 2024

Credit: Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सामना हुआ.

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तबाही मचा दी.

डिकॉक ने महज 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यह संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी रही.

बता दें कि यूएसए के आरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ मुकाबले में 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी.

डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.

डिकॉक ने इस दौरान मोईन अली और जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई की. दूसरे ओवर में डिकॉक ने अली के खिलाफ एक चौका और एक सिक्स लगाया. फिर चौथे ओवर में आर्चर के खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज फिफ्टी 22 आरोन जोन्स vs कनाडा डलास 22 डिकॉक vs इंग्लैंड ग्रॉस आइलेट 25 एम. स्टोइनिस vs स्कॉटलैंड, ग्रॉस आइलेट 26 बी. मैकमुलेन vs ऑस्ट्रेलिया ग्रॉस आइलेट 26 क्यू डिकॉक vs USA नॉर्थ साउंड