babar

WC जीतने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे मालामाल! PCB का बड़ा ऐलान

AT SVG latest 1

6 May 2024

Credit: PCB/Getty

t20 world cup

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

pak player

पाकिस्तान टीम भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी. टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारियों में भी जुट चुके हैं.

rizwan

अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यदि पाकिस्तान टीम खिताब जीतती है, तो बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को इनाम मिलेगा.

shaheen afridi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) विश्व कप जीतने पर हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर (लगभग 83.47 लाख रुपये) देगा.

naseem shah

पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गई है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की.

Babar Azam and mohammad rizwan Getty

नकवी ने यह भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी.

abbas afridi babar azam

नकवी ने खिलाड़ियों से कहा, 'देश को आप से बहुत उम्मीदें हैं और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.'

Babar Azam and Rohit Sharma WC

पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा.