6,6,6,6... इस क्रिकेटर ने मचाई तबाही, कंगारुओं को जमकर रगड़ा

31 May 2024

Credit: ICC/BCCI/Getty

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज की टीम धांसू फॉर्म में चल रही है.

वेस्टइंडीज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था.

अब वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के एक प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हरा दिया.

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन ने 25 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल रहे.

निकोलस पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे.

मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेट पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश इंगलिस के अर्धशतक (55) के बावजूद सात विकेट पर 222 रन ही बना सकी.