वर्ल्ड कप के बीच इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, कभी लपका था कोहली का हैरतअंगेज कैच

17 June 2024

Credit: Getty/ICC/AP

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स की टीम सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी. नीदरलैंड्स को अपने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका ने 83 रनों से हरा दिया.

इस हार के बाद नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

35 साल के एंगेलब्रेक्ट ने नीदरलैंड्स के लिए 12 ओडीआई और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

इस दौरान उन्होंने 665 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में एंगेलब्रेक्ट ने तीन अर्धशतक जड़े.

बता दें कि साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम का पार्ट थे. 

उस वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने हवा में छलांग लगाकर विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच लपका था.

इससे पहले साइब्रांड ने उसी टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ प्वाइंट पर काफी धांसू कैच लिया था. उस कैच को यूट्यूब ने क्रिकेट इतिहास का बेस्ट कैच बताया था. 

एंगेलब्रेक्ट दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में वह नीदरलैंड्स चले आए.

एंगेलब्रेक्ट दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही ऑफब्रेक बॉलर भी हैं. एंगेलब्रेक्ट ने 54 फर्स्ट क्लास और 70 लिस्ट-ए मैच खेले हैं.

लिस्ट-ए मैचों में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 42.56 के एवरेज से 1660 रन बनाने के अलवा 41 विकेट लिए.

वहीं फर्स्ट क्लास में उनके नाम पर 40.35 की औसत से 3067 रन दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास में एंगेलब्रेक्ट ने 37 विकेट चटकाए.