24 June 2024
Credit: ICC/BCCI/PTI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मैच में इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की जीत में कप्तान जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई.
बटलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल रहे.
बटलर ने इस दौरान नौवें ओवर में हरमीत सिंह के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े. उस ओवर में कुल 32 रन बने थे.
उस ओवर में पहली गेंद पर फिल साल्ट ने एक रन लिया. फिर बटलर ने लगातार पांच छक्के छड़े. इस दौरान हरमीत की एक गेंद वाइड भी रही.
मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवरों में 115 रन बनाए.
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9.4 ओवरों में ही टारगेट चेज कर लिया. फिल साल्ट भी 25 रन पर नाबाद रहे.
अमेरिका पर जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीकी टीम ने भी अंतिम चार में जगह बनाई.