axar patel3

'बापू' 1947 से अंग्रेजों को OUT कर रहे... भारत की जीत के बाद अक्षर पटेल पर मीम्स VIRAL

AT SVG latest 1

28 June 2024

Credit: ICC/PTI/Getty

Team India Players

भारत ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.

axar patel4

अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में साउथ अफ्रीका से होगा.

axar patel5

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत में अक्षर पटेल का अहम रोल रहा.

jos buttler T20 wc

अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. अक्षर ने जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली को चलता किया.

twett

एक फैन ने ये भी लिखा कि 'बापू' 1947 से ही अंग्रेजों को आउट कर रहे हैं. बता दें कि अक्षर पटेल टीममेट्स के बीच 'बापू' के नाम से फैमस हैं. 

axar meme

अक्षर पटेल ने इस मैच ज‍िस तरह जोस बटलर को आउट किया, उससे पूरे मैच के हालात ही बदल गए. 

bapu

अक्षर पटेल के ल‍िए यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 यादगार रहा है. ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने ज‍िस तरह म‍िचेल मार्श का कैच पकड़ा उसे फैन नहीं भूले होंगे, यह मैच का टर्न‍िंग प्वाइंट बना.

axar patel

वहीं, उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ मुकाबले में जरूरी समय पर 18 गेंदों पर 20 रनों की जरूरी पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी झटका था. यानी अक्षर ने तब ड‍िलीवर किया जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. 

axar patel2 1

कुल म‍िलाकर वह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ल‍िए 'अनसंग हीरो' रहे हैं. उन्होंने 7 मुकाबलों में 15.50 के एवरेज और 6.88 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से 45 रन बनाए हैं.