'बापू' 1947 से अंग्रेजों को OUT कर रहे... भारत की जीत के बाद अक्षर पटेल पर मीम्स VIRAL

28 June 2024

Credit: ICC/PTI/Getty

भारत ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.

अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में साउथ अफ्रीका से होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत में अक्षर पटेल का अहम रोल रहा.

अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. अक्षर ने जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली को चलता किया.

एक फैन ने ये भी लिखा कि 'बापू' 1947 से ही अंग्रेजों को आउट कर रहे हैं. बता दें कि अक्षर पटेल टीममेट्स के बीच 'बापू' के नाम से फैमस हैं. 

अक्षर पटेल ने इस मैच ज‍िस तरह जोस बटलर को आउट किया, उससे पूरे मैच के हालात ही बदल गए. 

अक्षर पटेल के ल‍िए यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 यादगार रहा है. ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने ज‍िस तरह म‍िचेल मार्श का कैच पकड़ा उसे फैन नहीं भूले होंगे, यह मैच का टर्न‍िंग प्वाइंट बना.

वहीं, उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ मुकाबले में जरूरी समय पर 18 गेंदों पर 20 रनों की जरूरी पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी झटका था. यानी अक्षर ने तब ड‍िलीवर किया जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. 

कुल म‍िलाकर वह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ल‍िए 'अनसंग हीरो' रहे हैं. उन्होंने 7 मुकाबलों में 15.50 के एवरेज और 6.88 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं. वहीं बल्ले से 45 रन बनाए हैं.