'रस्सी ख‍िसकाई गई, सूर्या का कैच...' T20 वर्ल्ड कप फाइनल पर रायडू का व‍िवाद‍ित बयान 

19 AUG 2025

T20 World Cup 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. 

Photo: Getty

इस मैच में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ा. उसी कैच से मैच का रुख बदल गया. 

Photo: Getty

देखें सूर्या का कैच 

Photo: x /@StarSportsIndia

लेकिन इस कैच पर विवाद भी हुआ, क्योंकि रिप्ले में दिखा कि बाउंड्री की रस्सी कथ‍ित तौर पर थोड़ी पीछे खिसका दी गई थी. 

Photo: ICC 

अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और उस समय कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू ने खुलासा किया है कि असल में उस कैच से पहले क्या हुआ था.

Photo: Getty

रायडू ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वर्ल्ड कप फीड टीम ने ब्रॉडकास्टिंग के दौरान मदद के लिए बाउंड्री लाइन पर एक कुर्सी और स्क्रीन रखी थी.  

Photo: ICC 

जब कुर्सी रखी गई तो बाउंड्री की रस्सी थोड़ी पीछे खिसका दी गई, बाद में जब कुर्सी और स्क्रीन हटा ली गईं, तब भी रस्सी अपनी असली जगह पर वापस नहीं रखी गई. 

Photo: ICC 

हालांकि बाद में रायडू हंसते हुए बोले- इससे बाउंड्री थोड़ी बड़ी हो गई और हम कमेंट्री बॉक्स से सब देख पा रहे थे, ये भगवान की योजना थी कि भारत को फायदा मिले. 

Photo: ICC 

जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि वो शॉट छक्का था या नहीं, तो उन्होंने कहा था- मुझे नहीं पता कि वो छक्का होता या नहीं. अगर रस्सी अपनी असली जगह पर होती, तो शायद मैं अंदर से ही दौड़कर कैच पकड़ लेता. 

Photo: ICC 

हालांकि बाद में कैच को लेकर हुए विवाद पर अंबाती रायडू ने साफ कहा कि वो “क्लीन कैच” था. उन्होंने आगे कहा – “दिन के आखिर में भगवान हमारे साथ थे."

Photo: ICC 

रोहित ने सूर्या के कैच पर क्या कहा था? 

Photo: x /@StarSportsIndia