19 June 2024
Credit: ICC/Getty
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है वह सुपर 8 में पहुंच चुकी है.
बांग्लादेश के शानदार प्रदर्शन में तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब की अहम भूमिका रही है. साकिब ने अब तक चार मैचों में आठ की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं.
अब सुपर 8 स्टेज की शुरुआत से पहले तंजीम हसन साकिब पर आईसीसी ने एक्शन लिया है.
आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण साकिब पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
बांग्लादेश के आखिरी लीग मैच के दौरान साकिब नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से भिड़ गए थे.
साकिब ने उस दौरान रोहित को धक्का भी दिया था. यह घटना नेपाल की पारी के तीसरे ओवर में हुई थी.
साकिब ने आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 12 का उल्लंघन किया जो किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या अन्य किसी व्यक्ति से अनुचित तौर पर शारीरिक संपर्क के संबंध में है.
मैदानी अंपायर अहसान रजा और सैफ एंगोजस्की , तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने आरोप लगाए. तंजीम ने आरोप और सजा को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
सुपर 8 स्टेज में बांग्लादेश के ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. सुपर 8 में बांग्लादेश का पहला मैच 21 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.