22 June 2024
Credit: ICC/Getty/AP
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया.
मुकाबले में साउथ की जीत के हीरो एनरिक नॉर्किया रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी 14 रन नहीं बनाने दिए.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नॉर्किया ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 16 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी गेंदबाज ने लगातार 16 इनिंग्स में कम से कम विकेट चटकाए.
नॉर्किया अब टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.
नॉर्किया का ये तीसरा टी20 वर्ल्ड कप है. इस दौरान नॉर्किया ने 16 मैचों में 5.58 की इकोनॉमी रेट से 31 विकेट चटकाए हैं
टी20 WC में लगातार पारियों में विकेट 16 एनरिक नॉर्किया (2021-24*) 15 ग्रीम स्वान (2009-12) 15 एडम जाम्पा (2021-24*) 11 ईश सोढ़ी (2016-21)
टी20 WC में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट 31- एनरिक नॉर्किया (16 मैच) 30- डेल स्टेन (23 मैच) 24- मोर्ने मोर्केल (17 मैच) 24- कगिसो रबाडा (19 मैच)