27 June 2024
Credit: Getty/ICC/PTI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 56 रन बनाए.
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
सेमीफाइनल में हार के बाद अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट काफी निराश दिखे.
ट्रॉट ने तारोबा की पिच पर सवाल खड़े किए. ट्रॉट का मानना था कि ऐसी पिच पर सेमीफाइनल मैच नहीं खेलना चाहिए.
ट्रॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहता और अंगूर खट्टे हैं जैसा मामला भी नहीं बनना चाहता लेकिन यह उस तरह की पिच नहीं थी जिस पर कोई विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना चाहेगा.'
उन्होंने कहा, 'मुकाबला बराबरी का होना चाहिए. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि यह सपाट होनी चाहिए जिसमें स्पिन या सीम मूवमेंट न हो. मेरे कहने का मतलब है कि आपको बल्लेबाजों की भी चिंता होनी चाहिए.'
ट्रॉट कहते हैं, 'बल्लेबाजों को अपने पांव के मूवमेंट पर विश्वास होना चाहिए और उन्हें अपने कौशल का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए. टी20 का खेल आक्रामकता, रन बनाने और विकेट लेने से जुड़ा है. यह प्रारूप क्रीज पर टिके रहने के लिए नहीं बना है.'