Aajtak.in/Sports
जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. वही मैच में उनका बॉलिंग फिगर 4-0-24-2 रहा. इस तरह उनका कमबैक बहुत ही जोरदार रहा.
डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड हुए पहले टी20 मैच में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए, तभी बारिश हो गई. इसके बाद भारत को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बुमराह के अब 72 टी20 विकेट हो गए हैं. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन के साथ चौथे नंबर पर हैं.
बुमराह टी20 में कप्तान के रूप में प्लेयर ऑफ द मैच का खिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी ऐसा नहीं कर पाए.
भारत के लिए किसी टी20 इंटरनेशनल में के पहले ही ओवर में दो विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी बुमराह का नाम शामिल हो गया.
बुमराह से पहले यह कारनामा आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या कर चुके हैं. बुमराह इस मैच में भारत के टी20 में 11वें कप्तान भी बन गए.
टी20 में अब तक भारत की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल कर चुके हैं.
विराट कोहली और ऋषभ पंत ही ऐसे रहे, जिन्हें बतौर कप्तान पहले मैच में जीत नहीं मिली. अन्य नौ खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया.
टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार को होगा. जहां टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त कायम करना चाहेगी.