25 Aug 2024
Credit: IPL/BCCI/Getty
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का शुमार टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होता है.
सूर्यकुमार ने श्रीलंका दौरे पर कप्तानी में अपना जलवा दिखाया था. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 से टी20 सीरीज जीती.
सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. अब सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम की कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव से अनौपचारिक रूप से संपर्क किया है.
इसके बदले केकेआर मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर को ट्रेड कर सकती है. श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.
हालांकि यह अनिश्चित है कि सूर्यकुमार इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं. सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.
साल 2014 में जब गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी, तो सूर्यकुमार यादव भी उस टीम का हिस्सा थे.
हालांकि बाद में सूर्यकुमार को केकेआर ने ट्रेड किया था. सूर्या जहां मुंबई इंडियंस चले गए, वहीं नीतीश राणा केकेआर से जुड़े.