29 April 2023 By: Aajtak Sports

सूर्या ने पत्नी के साथ खेली 'लुका-छिपी', फिर सरेआम ऐसे जताया प्यार, VIDEO

Instagram/Suryakumar and Devisha

IPL 2023 सीजन इस समय स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव के साथ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है

Instagram/Suryakumar and Devisha

सूर्या मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं. यह टीम भी अभी 7 में से सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी है

Instagram/Suryakumar and Devisha

सूर्या ने 7 मैचों में 20.86 के खराब औसत से सिर्फ 146 रन बनाए हैं. फैन्स को अब भी उनसे उम्मीदे हैं

Instagram/Suryakumar and Devisha

मुंबई टीम को अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है

Instagram/Suryakumar and Devisha

मगर इससे पहले सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ भरी महफिल में लुका-छिपी खेलते नजर आए हैं

Instagram/Suryakumar and Devisha

सूर्या ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किसी पार्टी में सूर्या कुछ दोस्तों के पीछे जाकर छिपे नजर आए.

Instagram/Suryakumar and Devisha

जबकि देविशा उन्हें ढूंढती दिख रही हैं. पत्नी को बैचेन देख सूर्या जल्दी ही सामने भी आ जाते हैं

Instagram/Suryakumar and Devisha

सूर्या को देख देविशा खुश हो जाती हैं. जबकि सूर्या उन्हें गले लगाकर प्यार जताते हैं. ये वीडियो वायरल हो रहा है.