बहन की शादी में जमकर नाचे सूर्यकुमार... शेयर की इमोशनल फोटोज

02 Dec 2024

Photo: Insta/surya_14kumar

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बहन डिनल यादव शादी के बंधन में बंध गई हैं. सूर्या ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

सूर्या अपनी बहन की शादी की सभी रस्मों में पूरे जोश और इमोशन दोनों ही भावनाओं के साथ नजर आए. भाई-बहन की जोड़ी जयमाला के दौरान मुस्कुराती दिखी.

सूर्या ने हल्के रंग की शेरवानी पहनी, जबकि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी बैंगनी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. दोनों ने अपने स्टाइल और सादगी से सभी का ध्यान खींचा.

सूर्या ने पत्नी देविशा के साथ संगीत प्रोग्राम में जमकर डांस किया. हल्दी रस्म के दौरान अपनी बहन डिनल को हल्दी लगाते हुए भावुक भी नजर आए.

सूर्या ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा- अपनी बहन को दुल्हन के रूप में देखना भावुक पल रहा. बचपन की यादों से दुल्हन बनने तक की यादें बयां नहीं की जा सकतीं.

सूर्या ने लिखा, 'मैं कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं, बयां नहीं कर सकता.' उन्होंने नए जोड़े को नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने नवंबर में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. यह सीरीज 3-1 से जीती थी.