27 JUL 2024
Credit: Getty, PTI, BCCI
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में आयोजित होंगे.
इस टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चरिथ असलंका के हाथ में है.
वहीं राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर के हाथों में है.
सीरीज में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
सूर्या श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 254 रन 63.50 के एवरेज और 158.75 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. सूर्या के नाम श्रीलंका के खिलाफ (112 नॉट आउट) शतक भी है.
भारत की ओर से श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 19 टी20 मुकाबलों में 411 रन बनाए हैं, हालांकि रोहित अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
वहीं दोनों ही देशों के बीच सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड दासुन शनाका के नाम है. शनाका ने भारत के खिलाफ 22 टी20 मैचों 430 रन बनाए हैं.
सूर्या का जिस तरह का टी20 फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ है, वह रोहित का तो रिकॉर्ड तोड़ ही सकते हैं. वहीं शनाका फुस्स हुए तो सूर्या दोनों ही देशों के बीच सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.