सेमीफाइनल से पहले सूर्या को तगड़ा झटका, इस बल्लेबाज ने छीना नंबर 1 का ताज 

26 June 2024

Credit: ICC, Getty

T20 इंटरनेशनल में लंबे अर्से से नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए सूर्यकुमार यादव की गद्दी छ‍िन गई है. 

अब टी20 में नंबर एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी ट्रेव‍िस हेड बन गए हैं. 

ट्रेव‍िस हेड ने 4 पायदान की छलांग लगाकर पहले स्थान पर कब्जा किया है. बुधवार को ताजा ICC रैंकिंग जारी हुई. 

टी20 में यशस्वी जायसवाल टॉप 10 में शामिल एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं, जो सातवें नंबर पर हैं. 

टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 बल्लेबाज इंग्लैंड के फ‍िल साल्ट हैं. वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. 

वहीं टी20 रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज इंग्लैंड के आद‍िल राश‍िद हैं. नंबर 2 पर राश‍िद खान काब‍िज हैं. 

वहीं टी20 ऑलराउंडर में टॉप 3 में क्रमश: वान‍िंदु हसरंगा, मोहम्मद नबी और हार्द‍िक पंड्या हैं. वहीं नंबर 1 टी20 टीम पर भारत का कब्जा बरकरार है.