'मैं क्या ही बोलूं उनके बारे में...', रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार पर सूर्या की दो टूक

7 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हारने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है, जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज होगी.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को पहला मुकाबला कल (8 नवंबर) डरबन में खेला जाएगा. इससे पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने और रोहित शर्मा की कप्तानी पर किए गए सवाल पर सूर्या ने कहा कि रोहित भाई से बहुत कुछ सीखा है मैंने. जब भी खेलते हैं सीखते ही हैं.

सूर्या ने कहा- खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है. सभी जीतने के लिए मेहनत करते हैं. कभी अच्छा होता है, कभी नहीं. मैंने रोहित से सीखा है कि जीवन में बैलेंस काफी जरूरी है.

'अच्छा करने के बाद खराब (रिजल्ट) होता है तो वो कैरेटक्टर नहीं बदलते हैं. बतौर प्लेयर यह अच्छी क्वालिटी भी है. बाकी मैं क्या ही बोलूं उनके बारे में. मैं हमेशा उनसे ही सीखता हूं.'

'लीडर इसलिए बोला क्योंकि एक वही चाहता है कि उसकी टीम उस फॉर्मेट में किस तरह से खेले. सब जीतना चाहते हैं. जैसे में अपना क्रिकेट खेलता हूं, वैसे ही उन्होंने अपना गेम खेलकर दिखाया है.'