T20 कप्तान सूर्या पर पत्नी ने लुटाया प्यार, लिखा ये इमोशनल पोस्ट

20 July 2024

Credit: Getty/BCCI/Instagram

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं.

सूर्या के कप्तान बनने पर उनकी वाइफ देविशा शेट्टी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

देविशा ने इंस्टा पर लिखा, 'जब आपने भारत के लिए खेलना शुरू किया था, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. लेकिन भगवान महान हैं और हर किसी को अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम का फल समय पर मिलता है.'

देविशा कहती हैं, 'आप पर और आपने जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है, लेकिन यह तो आपकी विरासत की शुरुआत है. अभी लंबा रास्ता तय करना है.'

33 वर्षीय बल्लेबाज को रोहित शर्मा की जगह भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्हें हार्दिक पंड्या पर तरजीह दी गई. 

सूर्यकुमार टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. सूर्या ने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 199 रन 28.42 के एवरेज और 135.37 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. 

सूर्यकुमार यादव और देविशा मुंबई के एक ही कॉलेज से पढ़े हुए हैं. साल 2016 में दोनों की शादी हुई थी. देविशा शेट्टी ने अपनी पीठ पर सूर्यकुमार यादव के नाम का टैटू बनवाया हुआ है. 

देविशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और सूर्या संग अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.