अमेरिकी लीग में सुरेश रैना का तूफान... शाकिब को भी नहीं बख्शा

6 Oct 2024

Credit: Getty/Fancode

सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उनका बल्ला अब भी धूम मचा रहा है.

रैना ने अमेरिका में नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) द्वारा आयोजित सिक्स60 स्ट्राइक्स टूर्नामेंट में तबाही मचा दी.

रैना ने 5 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स वेव्स के खिलाफ मुकाबले में महज 28 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए.

रैना ने इस दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए. रैना इस टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क लायंस के लिए खेल रहे हैं. 

रैना ने अपनी पारी के दौरान शाकिब अल हसन के ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बटोरे.

रैना की इस शानदार पारी के दम पर न्यूयॉर्क लायंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट पर 126 रन बनाए.

जवाब में लॉस एंजिल्स वेव्स की टीम 10 ओवर्स में 6 विकेट पर 107 रन ही बना सकी. यानी न्यूयॉर्क लायंस ने 19 रनों से मुकाबला जीत लिया.

सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. 

इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं.