20 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें फाइनल हो चुकी हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंची है.
अब इन चार टीमों में से ही कोई एक टीम आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीतेगी.
आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का वीडियो वायरल हो रहा है.
रैना इस वीडियो में कह रहे हैं कि आरसीबी इस बार IPL ट्रॉफी जीतेगी. ये वीडियो आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले का है.
रैना ने कहा, 'आरसीबी को इस बार जीतना चाहिए. ऐसा मैं इसलिए नहीं कह रहा कि वे जीते नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि आरसीबी के साथ जितने मैच खेले हैं हमलोग... वो ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते हैं.'
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने चेन्नई के लिए 2021 सीजन तक आईपीएल में कुल 205 मैच खेले.
जहां उनके नाम 32.52 के एवरेज और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन हैं. रैना ने अपने आईपीएल करियर में 25 विकेट भी झटके.
2022 के आईपीएल ऑक्शन में रैना को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा, यहां तक चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन पर दाव नहीं लगाया.
इसके बाद रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 6 सितंबर 2022 को संन्यास लेने का ऐलान किया था. रैना ने तब X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया था.