02 April 2023 By: Aajtak Sports

IPL के बीच क्यों ट्रेंड हुआ 'सुपर ओवर'? ये टीम 3 बॉल में ही जीत गई मैच

Getty and Social Media

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (2023) सीजन का खुमार फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है

Getty and Social Media

IPL में अब तक (1 अप्रैल) 3 मैच हो चुके, मगर फैन्स को 'सुपर ओवर' के रोमांच का इंतजार है.

Getty and Social Media

मगर IPL के बीच ही ट्विटर पर अचानक 'सुपर ओवर' ट्रेंड होने लगा, जिससे फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं

Getty and Social Media

बता दें कि यह 'सुपर ओवर' IPL में नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड vs श्रीलंका के बीच हुए ऑकलैंड टी20 मैच में हुआ.

Getty and Social Media

इस मैच में श्रीलंका-न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने बराबर 196 रन बनाए. फिर दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया

Getty and Social Media

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले 8 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका ने सिर्फ 3 गेंदों में ही 9 रन बनाकर मैच जीत लिया

Getty and Social Media

न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच उसने सुपर ओवर में श्रीलंका ने जीता.

Getty and Social Media

IPL में अब तक 14 बार सुपर ओवर हो चुके हैं. पिछले यानी 2022 सीजन में कोई सुपर ओवर नहीं हुआ था

Getty and Social Media

IPL 2020 में एक मैच में दो सुपर ओवर हुए थे. पंजाब vs मुंबई के बीच मैच और पहला सुपर ओवर दोनों टाई हुए थे. मैच पंजाब जीती थी.