23 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन वैसा बिल्कुल भी नहीं रहा है. जिसकी उनसे उम्मीद नहीं की गई थी.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
काव्या मारन की सनराइजर्स टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में हिचकोले खा रही है. उसका आज (23 अप्रैल) मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है.
ईशान किशन और नीतीश रेड्डी फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे हैं. वहीं 'तिकड़ी' ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन औसत रहा है.
ईशान किशन की बात जाए तो उन्होंने पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ा, लेकिन उसके बाद फुस्स रहे.
किशन ने इस आईपीएल सीजन के 7 मैचों में 138 रन बनाए हैं. उनका औसत 27.60 और स्ट्राइक रेट 170.37 है.
वहीं स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की भी हालत खराब है. उन्होंने 7 मैचों में 131 रन 21.83 के एवरेज और 113.9 के स्ट्राइक रेट बनाए हैं.
ट्रेविस हेड ने 7 मैच, 242 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 34.57 और स्ट्राइक रेट 168.05 का है.
अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में 232 रन, 33.14 का औसत, 188.61 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन बनाए थे.
जबकि हैदराबाद की टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन भी सामान्य रहा है. उन्होंने 7 मैचों में 210 रन 35 के एवरेज और 159.09 का स्ट्राइक रेट रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं, लेकिन टीम की मालिक (Owner) सन ग्रुप है, जो उनके पिता कलानिधि मारन हैं.