29 JUL 2025
इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा के शतक के बाद टेस्ट मैच ड्रॉ करना चाहती थी.
Credit: AP
लेकिन भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर शतक से कुछ ही फासले पर थे, सुंदर के शतक के बाद मैच ड्रॉ हुआ.
Credit: AP
भारत के टेस्ट जल्दी ड्रॉ ना करने पर इंग्लैंड की टीम कुछ नाराज भी दिखी थी. अब इसी पूरे मसले और इंग्लैंड के रवैये पर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को लताड़ा है.
Credit: AP
VIDEO
Credit: x/Sony Sports Network
गावस्कर ने कहा- मुझे इस भारतीय टीम पर बहुत गर्व है, क्योंकि टेस्ट ड्रॉ करते हुए हमारी टीम के केवल 4 विकेट गिरे.
Credit: PTI
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच कैसी भी रही हो, लेकिन दबाव के बीच भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ है.
Credit: PTI
गावस्कर ने इंग्लैंड को लताड़ते हुए कहा- मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी पारी घोषित करने में देरी की.
Credit: PTI
उन्होंने कहा कि सभी को याद ही होगा कि एजबेस्टन में जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 600 प्लस का टारगेट चेज करने को दिया था.
Credit: PTI
तब इंग्लैंड के खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर कह रहे थे कि भारतीय खिलाड़ी डर में हैं.
Credit: PTI
मैंने यह बात कहीं पढ़ी कि इंग्लैंड के ही खिलाड़ियों ने कहा था कि अगर उन्हें 600 रन ( एजबेस्टन में भारत ने 608 रन चेज करने को दिए) चेज करने को मिलते तो वो उसे भी चेज कर देंगे.
Credit: PTI
अब अगर ऐसा भारतीय टीम ने कर दिया था तो उनको दिक्कत क्यों हुई? यह सब इंग्लैंड का 'लाउड टॉक' भर था. गौरतलब है एजबेस्टन टेस्ट भारत ने 336 रनों से जीता था.
Credit: BCCI
गावस्कर ने सवाल उठाया ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में आखिर क्यों 311 रन की लीड ली, क्यों 240-250 के पास पारी घोषित क्यों नहीं की?
Credit: AP
खुद स्टोक्स अपना शतक जड़कर भी तो पारी घोषित कर सकते थे. आखिर ऐसा क्यों नहीं किया. कुल मिलाकर गावस्कर इंग्लैंड के रवैये से बेहद गुस्से में दिखे.
Credit: AP