'फैशन शो में मॉडल ढूंढो', बॉडीशेप की वजह से इग्नोर हुए सरफराज, अब पूरी तरह बदले  

22 JUL 2025 

सरफराज खान जब टीम इंड‍िया में चुने जाने से इग्नोर हो रहे थे तो सुनील गावस्कर ने सेलेक्टर्स को लताड़ा था. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

2023 में गावस्कर ने कहा था कि क्रिकेटर्स को उनकी बॉडीशेप और साइज के आधार पर नहीं चुनना चाहिए. बल्क‍ि उनको चुने जाने का मानदंड प्रदर्शन होना चाहिए. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

गावस्कर ने कहा था- अगर आप सिर्फ पतले-दुबले खिलाड़ियों को ही चुनना चाहते हैं, तो फिर किसी फैशन शो में जाकर मॉडल्स को बैट-बॉल पकड़ा दीजिए. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

और उन्हें ट्रेनिंग देकर खिलाड़ी बना लीजिए, क्रिकेट ऐसे नहीं चलता है, इसमें हर तरह के शरीर वाले खिलाड़ी होते हैं. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

गावस्कर ने यह भी कहा था- शरीर देखकर नहीं, रन और विकेट देखकर खिलाड़ी को चुना जाना चाहिए. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

वो जब शतक लगाते हैं, तो मैदान से बाहर नहीं जाते, फिर से फील्डिंग करने उतर जाते हैं, इससे साफ पता चलता है कि वो फिट हैं. 

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan

गावस्कर ने तब यह भी सवाल उठाया था कि अगर सरफराज फ‍िट नहीं होते तो वह लगातार शतक कैसे जड़ लेते? 

Credit: PTI

सरफराज ने 2024 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. 

Credit: PTI

इसके बाद वह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी टीम इंड‍िया में शामिल किए गए . 

Credit: PTI

वह ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ बॉर्डर-सीरीज ट्रॉफी के ल‍िए भी टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. 

Credit: PTI

वह भारत ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खेले थे. जहां उन्होंने शानदार 92 रन बनाए थे. 

Credit: PTI

इसके बावजूद उनको टीम में नहीं चुना गया था. हाल में सरफराज खान ने अपना बॉडीवेट काफी कम किया है, उनका ट्रांसफॉरमेशन चर्चा में बना हुआ है.

Credit: Instagram/Sarfaraz Khan