कोहली में सबसे बड़ी कमी क्या है? गावस्कर का खुलासा, कप्तान रोहित का किया सपोर्ट

5 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप (0-3) से हारने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.

इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप रहे थे. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. जबकि कोहली ने 93 रन बनाए. ऐसे में दोनों की आलोचना भी हुई.

मगर लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित-कोहली का सपोर्ट किया है. गावस्कर ने आजतक से कहा- आप उन दोनों पर ही क्यों अंगुली उठा रहे. जो दलीप ट्रॉफी में खेले उन्होंने भी क्या किया.

गावस्कर ने कोहली की कमी भी बताई. उन्होंने कहा- विराट कोहली में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी सबसे बड़ी कमी उनकी किस्मत है. उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पा रही है.

लीजेंड गावस्कर बोले- विराट कोहली ने बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप हो गए. अब वो क्रीज पर आते हैं और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते.

गावस्कर ने कहा- रोहित और विराट पर काफी ज्यादा दबाव है. विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है. जब आपका साथ किस्मत नहीं देती है तो आप कुछ नहीं कर पाते.

'कई बार जिंदगी में खराब फॉर्म आती है. ऐसे में वही खिलाड़ी महान होता है तो खराब फॉर्म से बाहर निकलकर कमाल करता है.  इससे पता चलता है कि आप कितने शानदार खिलाड़ी हैं.'