26 April 2023
By: Aajtak Sports
'रोहित को आराम करना चाहिए', इस लीजेंड ने क्यों कही ये बड़ी बात
Getty and IPL
भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है
Getty and IPL
IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे रोहित पिछले 7 सीजन से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं
Getty and IPL
आईपीएल के बाद रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है
Getty and IPL
ऐसे में गावस्कर ने रोहित को आराम करने और WTC फाइनल के लिए तरोताजा होकर लौटने की सलाह दी
Getty and IPL
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- रोहित को थोड़ा आराम करके WTC फाइनल के लिए फिट रहना चाहिए.
Getty and IPL
गावस्कर ने कहा- आराम करके रोहित को आईपीएल के आखिर में 2-3 मैच खेलकर तरोताजा रहना चाहिए
Getty and IPL
मुंबई के IPL प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर गावस्कर ने कहा कि ऐसा होता है, तो ये चमत्कार ही होगा.
Getty and IPL
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अभी 7 मैच खेले, जिसमें से 3 में जीत मिली. ऐसे में टीम अभी 7वें नंबर पर है
ये भी देखें
कभी भारत को अपनी कोचिंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में बने इस देश के महागुरु
धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटर? T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर
4 बॉल पर 4 विकेट... कश्मीरी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली डबल हैट्रिक
कौन हैं 21 साल के दानिश मालेवर? जो फर्स्ट क्लास में जड़ रहे शतक पर शतक