15 APR 2025
सुनील गावस्कर की संस्था भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media,
अपने जमाने के शानदार बल्लेबाज रहे विनोद कांबली लंबे अर्से से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संस्था कांबली को उनके शेष जीवन के लिए 30,000 रुपये प्रति माह देगी.
इसके अलावा उनके चिकित्सा व्यय के लिए सालाना 30,000 रुपये अतिरिक्त देगी.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान गावस्कर ने कांबली से मुलाकात की थी.
दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने कांबली के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी.
ध्यान रहे मूत्रमार्ग में संक्रमण की शिकायत पर 21 दिसंबर 2024 को ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.
डॉक्टरों ने बाद में कहा था कि 53 वर्ष के कांबली के दिमाग में भी थक्का जम गया था.
कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उन्होंने टेस्ट में 1084 रन बनाए. जबकि वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए. जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक जमाए.