सुनील शेट्टी को सताई दामाद की चिंता, राहुल की पोस्ट पर दिया ये रिएक्शन
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. राहुल फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.
केएल राहुल ने अब कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए है. इसमें राहुल कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं.
31 साल के केएल राहुल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अबतक का एक सप्ताह.'
केएल राहुल के पोस्ट पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने रेड हार्ट वाली इमोजी लगाई.
केएल राहुल ने इस साल 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ फेरे लिए थे.
केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी. इसके बाद लंदन में उनके जांघ का ऑपरेशन हुआ था.
केएल राहुल के अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए फिट होने की संभावना है. एशिया कप में छह टीमें भाग लेंगी.
ये भी देखें
...तो धोनी करेंगे पंत की मदद! सहवाग ने दी LSG के कप्तान को नसीहत
काव्या की टीम में इस ऑलराउंडर की एंट्री... रणजी ट्रॉफी में रच चुका इतिहास
प्रीति जिंटा की टीम में फेरबदल... बीच IPL इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री
RCB vs CSK मैच में DRS को लेकर ड्रामा... अंपायर से भिड़े जडेजा, VIDEO