इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली.
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने जाते-जाते एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
twittervid.com_SkyCricket_75229a
twittervid.com_SkyCricket_75229a
ब्रॉड ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी अंतिम गेंद पर छक्का लगाया और फिर गेंदबाजी के दौरान अपनी आखिरी गेंद पर विकेट भी लिया.
ब्रॉड अपनी आखिरी टेस्ट पारी में आठ रन पर नाबाद रहे थे. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया था.
twittervid.com_englandcricket_b0d588
twittervid.com_englandcricket_b0d588
फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एलेक्स कैरी को आउट करके इंग्लैंड को 49 रनों से जीत दिलाई.
twittervid.com_mufaddal_vohra_d6dcc0
twittervid.com_mufaddal_vohra_d6dcc0
ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें बॉलर हैं. ब्रॉड के अलावा मुरलीधरन, वॉर्न, कुंबले और एंडरसन ही ऐसा कर पाए थे.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने 167 टेस्ट में 604, 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए.
बल्लेबाजी की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 18 की औसत से 3662 रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में ब्रॉड के नाम पर 529 और टी20 में 118 रन दर्ज हैं.