Steve Smith DRS

गर्मी से बेहाल हुए कंगारू खिलाड़ी... बीच मैच में स्मिथ के लिए मंगाई कुर्सी

AT SVG latest 1

27 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

Rohit Sharma and Rahul Dravid 1

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में हुआ.

Rohit Sharma World Cup Trophy

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी है.

australia ODI team vs India

इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू अंदाज में बैटिंग की और 7 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

Steve Smith uses a chair 1

इस दौरान ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने 74 रन बनाए.

bumrah asia cup

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.

Steve Smith uses a chair

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गर्मी से परेशान नजर आए. कई बार ड्रिंक्स के लिए मैच को रोका भी गया.

Steve Smith uses a chair

इसी दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ गर्मी से बेहाल नजर आए और बैठने के लिए बीच मैदान पर कुर्सी तक लानी पड़ी.

इसी दौरान स्टीव स्मिथ को बर्फ की थैली से सिर पर ठंडक लेते हुए भी देखा गया. इसके फोटो भी वायरल हुए हैं.

bGLIIxZcl7v4m8Xr

bGLIIxZcl7v4m8Xr