स्म‍िथ आउट या नॉट आउट? मचा घमासान, भारतीय अम्पायर के सपोर्ट में उतरे अश्विन

Credit:  Getty, Social Media

स्टीव स्म‍िथ को पांचवे एशेज टेस्ट में नॉट आउट दिया गया. इस पर कई क्रिकेट फैन्स बंटे हुए नजर आए. 

हालांकि क्रिकेट के न‍ियम बनाने वाली संस्था MCC ने कहा जो कुछ टीवी अम्पायर न‍ित‍िन मेनन ने किया वो नियमानुसार ही था. 

इस मामले में नंबर 1 टेस्ट बॉलर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन का भी र‍िएक्शन आया है. अश्व‍िन ने अम्पायर मेनन का सपोर्ट किया है. 

अश्व‍िन ने ट्वीट में ल‍िखा सही निर्णय लेने के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी. न‍ित‍िन ने स्टीव स्म‍िथ को नॉट आउट करार दिया था. 

मैच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्म‍िथ भी अंपायर के न‍िर्णय से रजामंद नजर आए. 

एशेज सीरीज 2023 में ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर समाप्त हुई. 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 295 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 12 रन की हो गई है. 

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है. ऐसे में वह ओवल टेस्ट को जीतकर या ड्रॉ कर सीरीज में विजय चाहेगी. 

वहीं इंग्लैंड की टीम ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट को जीतना चाहेगी ताकि एशेज सीरीज 2-2  से बराबर हो सके.