10 SEP 2024
Credit: Getty, Reuters, AP, Star Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नवंबर में होनी है.
इस ऐतिहासिक सीरीज से स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के बारे में एक बड़ा बयान दिया है.
स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली अपने दिमाग और काम करने के तरीके से ऑस्ट्रेलियाई हैं.
स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा- मेरा मानना है कि विराट कोहली अपने दिमाग और काम करने के तरीके से ऑस्ट्रेलियाई हैं.
स्मिथ ने आगे कहा कि जिस तरह से वह मैदान में उतरते हैं और चैलेंज देते हैं, वह विपक्ष पर हावी होने की कोशिश करते हैं.
ऐसे में मैं कहूंगा कि वह शायद भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं.
2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे.
भारत इस साल के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जो 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली है. अगले चार मैच एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे.
कोहली ने 2018-19 के दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली सीरीज में भी भारत ने कंगारू टीम को मात दी.
कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट खेले हैं और 49.16 की औसत से 8,846 रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ ने 109 टेस्ट में 9,685 रन बनाए हैं.