starc1

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये दो दिग्गज अफ्रीका सीरीज से OUT

AT SVG latest 1

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: Getty

starc

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है.

starc2

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. 

smith1

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्टीव स्मिथ बाईं कलाई की चोट से उबर रहे हैं. वहीं स्टार्क के कमर में तकलीफ है. हालांकि दोनों के वर्ल्ड कप से पहले भारत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है.

स्मिथ-स्टार्क 30 अगस्त से तीन सितंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह सात से 17 सितंबर तक होने वाली पांच मैचों वनडे की सीरीज से भी अनुपस्थित रहेंगे.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी कलाई के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं. अब स्मिथ और स्टार्क की इंजरी से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान होंगे. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी मार्श ही यह जिम्मेदारी उठाएंगे.

भारत के खिलाफ तीन वनडे 22, 24 और 27 सितंबर को क्रमश: मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे. पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम होगी.