'हमसे मांग लेते कैलकुलेटर', एश‍िया कप में हारकर ट्रोल हुआ अफगान‍िस्तान, मीम्स VIRAL  

6 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एश‍िया कप 2023 में मंगलवार (5 स‍ितंबर) को रोमांचक मैच हुआ. इस मैच को जीतते-जीतते अफगान‍िस्तान हार गया. 

अफगान‍िस्तान को आवश्यक रन को लेकर मिसकैलकुलेशन हो गई. अफगान‍िस्तान टीम ने मैच के बद कहा कि उन्हें नेट रन रेट और ओवर्स को लेकर क्ल‍ियर नहीं किया गया था. 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रन बनाए. 

जवाब में अफगानिस्तान टीम 37.4 ओवरों में 289 रन बनाकर ढेर हो गई और उसे 2 रनों से श‍िकस्त मिली. 

ऐसा प्रतीत होता है कि अफगानिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित 37.1 ओवरों से अधिक गेंदों का उपयोग कर सकते हैं.

बाद में अफगान‍िस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा अ उनकी टीम कैलकुलेशन से अनभिज्ञ थी.

इस हार के बाद अफगानी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, कई मीम्स वायरल हुए. 

लोगों ने फजलहक फारुखी को जमकर खरी खोटी सुनाई. जिन्होंने बेहद जरूरी समय में 3 गेंदें खाली निकाल दी, जो अफगानी टीम की हार की वजह बना. 

एक यूजर ने लिखा अगर अफगान‍िस्तान टीम क पास कैलकुलेटर नहीं था तो हमसे मांग लेते.