श्रीलंका का ये क्रिकेटर चलाता है बस, सहवाग से है स्पेशल कनेक्शन!

29 July 2024

Credit: Gettty/BCCI/IPL

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है. जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

श्रीलंका और भारत के बीच क्रिकेट के मैदान पर ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलते हैं.

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है, जहां भारत ने श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर खिताब जीता था.

उस वर्ल्ड कप कप के फाइनल मुकाबले में स्पिनर सूरज रणदीव भी श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. 

हालांकि अब सूरज रणदीव की जिंदगी नया मोड़ ले चुकी है और वह फिलहाल मेलबर्न में बस चलाते हैं.

सूरज ने साल 2010 में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में नो-बॉल फेंककर वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था.

नो-बॉल के साथ ही भारतीय टीम जीत गई थी और इस गेंद पर लगाया गया सहवाग का छक्‍का काउंट नहीं हुआ. ऐसे में सहवाग 99 रन पर नाबाद रह गए.

तब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया था.

39 साल के सूरज ने श्रीलंका के लिए 12 मैच, 31 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 86 विकेट लेने के अलावा 435 रन बनाए. रणदीव ने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला.