washington 1

इस फिसड्डी टीम का ₹8.75 करोड़ का ख‍िलाड़ी IPL से OUT

By Aajtak

AT SVG latest 1

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/AP/AFP/ Social Media

SRH

आईपीएल की फ‍िसड्डी टीम और प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक बड़ा झटका लगा है. 

Srh vs DC

टीम से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं, इस कारण वह इस आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

washington Injury

हैदराबाद सनराइजर्स के ऑफिशि‍यल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी शेयर की गई. सुंदर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है.

AFP 000 33DR7Q9

वॉशिंगटन सुंदर ने इस आईपीएल में 7 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं बैटिंग में उनके बल्ले से महज 60 रन निकले. 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सुंदर को हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर वाश‍िंगटन सुंदर का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- अलव‍िदा कहना मुश्क‍िल होता है. हमें उम्मीद है आप बहुत मजबूती से टीम में वापसी करोगे, वाशी.... वीडियो में वाश‍िंगटन की विदाई देख कई प्लेयर्स भावुक हो गए. 

Sundar out

Sundar out

AP23114633275294

वैसे सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी आईपीएल में बहुत खराब है. वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. हैदराबाद ने 7 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल 2 में जीत मिली है. 

Srh team

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आख‍िरी बार आईपीएल में चैम्पियन 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में बनी थी.