भारत-अफ्रीका T20 मैच में आज बरसेंगे इंद्रदेव? डरबन का मौसम 'डरावना'

8 NOV 2024

Credit: BCCI, Getty

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (8 नवंबर) पहला टी20 इंटरनेशनल मैच डरबन में है. इस मैच में बार‍िश मैच का मजा किरक‍िरा कर सकती है. दोनों देशों के बीच यह 4 मैचों की सीरीज है. 

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद यह पहली बार है जब दोनों ही टीमें एक-दूसरे के सामने इस फॉर्मेट में भ‍िड़ेंगी. 

साउथ अफ्रीका के पास डरबन की अच्छी यादें नहीं हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें हराया था, जो सभी इसी मैदान पर खेले गए थे. 

डरबन को एक हाई-स्कोरिंग मैदान माना जाता है, यहां पिछले सात टी20 मैचों में औसत पहली पारी का कुल स्कोर 184 रहा है. 

वहीं, इस मुकाबले में बार‍िश का दखल देखने को म‍िल सकता है. मौसम खेल को बिगाड़ सकता है. 

ऐसे में मौसम का म‍िजाज कैसा रहेगा, मैच से पहले की पर‍िस्थ‍ित‍ि कैसी रहेंगी. इसी आधार पर कप्तान सूर्या टॉस जीतकर कोई फैसला लेंगे. 

साउथ अफ्रीका इस मैच में ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने को डेब्यू का मौका दे सकती है. वहीं भारतीय टीम ऑलराउंडर रमनदीप को डेब्यू करवा सकती है. 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमेलाने, नकाबायोमजी पीटर, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन

भारत की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती