जूता निकाला और लगाया कॉल... अफ्रीकी क्रिकेटर का यूनिक सेलिब्रेशन, VIDEO

29 AUG 2025

Credit: Getty Images

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर तबरेज शम्सी ने टी20 क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की है.

Credit: Getty Images

शम्सी 28 अगस्त (गुरुवार) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे.

Credit: Getty Images

शम्सी के टी20 करियर का ये 300वां मुकाबला रहा. शम्सी ने इस मैच को यादगार बनाया और 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Credit: Getty Images

जब शम्सी ने सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर का विकेट लिया, तो उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया.

Credit: Getty Images

शम्सी ने अपने दाएं पैर का जूता निकाला. पहले तो उन्होंने जूते पर उंगली रखकर कुछ संकेत किया.

Screengrab: X/@CPL 

फिर इस चाइनामैन गेंदबाज ने जूते को अपने कान के पास रखकर फोन करने का नाटक भी किया.

Screengrab: X/@CPL 

देखें वीडियो

Video: X/@CPL 

बता दें कि शम्सी इस प्रकार के सेलिब्रेशन करते रहते हैं. शम्सी जादूगर भी हैं और वह कई बार मैदान पर मैजिक दिखा चुके हैं. 

Crdit: Getty Images

मजांसी टी20 सुपर 2019 के दौरान शम्सी काफी सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने विकेट लेने के बाद लाल रंग का रूमाल निकाला था. वो रूमाल अचानक छड़ी बन गया था.

Screengrab: X/@MSL_T20

देखें वीडियो

Video: X/@MSL_T20

35 वर्षीय शम्सी ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट, 55 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 168 विकेट झटके हैं.

Credit: Getty Images